Thu. Dec 26th, 2024

एक कार ऐसी बनी हे कि 500 किलोमीटर तक चार्जिंग की आवश्यकता नही

एसडीओेपी भुरिया ने फीता काटकर कर्व कार की लांचिग की

टाटा मोटर्स हमेशा ही जन भावना केे अनुरुप वाहन तैेयार करता है- विधायक प्रतिनिधि महेेश पाटीदार

बदनावर। श्याम टाटा शोेरुम पर इवी कार कर्व की लांचिंग हर्षोल्लास मय माहोल मेें आतिश बाजी केे साथ की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुुविभागीय अधिकारी पुलिस शेरसिंह भुरिया थे। विशेेष अतिथि थाना प्र्रभारी दीपकसिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधी महेश पाटीदार, नप अध्यक्ष प्रतिनिधी शेखर यादव,ग्राम पंचायत खेडा सरपंच योगेश मुकाती, पत्रकार भूपेेन्द्रसिंह जादौेन, अभिभाषक संघ अध्यक्ष नरेेन्द्र जाट, पार्षद प्रतिनिधी संतोष चौैहान, भेरुलाल डामर, पार्षद सुखराम देवदा, बैंक ऑफ इंडिया कानवन प्रबंधक सावरिया निनामा, बीओेआई के बदनावर नवीन जाट, उधोगपति विकास बजाज थेें। अध्यक्षता श्याम टाटा मोटर्स के सेल्स विभाग के गौरव शर्मा ने की । कर्व कार केे फीर्चस केे बारे में सेल्स विभाग के गौेरव शर्मा नेे बताया कि यह कार में डीजल, पेेटोल एवं इवी में उपलब्ध है। वाहन मेें सुुरक्षा की द्रष्टि सेे भी काफी बदलाव किया गया है। साथ ही इवी गाडी में पावरफुल बेटरी लगायी गई। जिसका बेकअप 500 किमी तक रहता हैं। गाडी में लगी बेटी की ग्यारंटी 5 साल या 1 लाख 60 किमी तक की रहेेगी। टायर की उंचाई 17 होनेे से दुुर्घटना की संभावनाा कम रहेगी।

कार लांचिग के दौरान एसडीओपी शेरसिंह भुरिया एवं अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई।

एसडीओेपी भुरिया ने कहा कि आज की आवश्यकता कोे ध्यान में रखकर टाटा मोेटर्स ने वाहन को तैेयार किया गया है। इवी के माडल सेे प्रदूषण नहीं होेगा साथ आर्थिक बचत भी होगी।

विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार ने कहा कि कर्व गाडी में सुरक्षा को लेकर काफी प्रय्रास किया गया। साथ ही इवी कार में बेटरी बेेकअप अधिक होने से चांर्जिग की परेशानी से निजात मिल सकती है। टाटा मोटर्स हमेशा ही जन भावना केे अनुरुप वाहन तैेयार करता है। जिसकी बाजार में अधिक डिमाड रहती है।

इस दौेरान कांतिलाल पटेल, सोनू होती घनश्याम जाट, संजय जैन, हर्श शर्मा, जेेनुल, जावेेद खान सुजल मालवीय एवं बडी संख्या में वाहन संचालक मौैजूद थे। लांचिग कार्यकम का संयोजन आशिका देवडा द्वारा किया गया

Related Post