कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के गले की फांस बना सोयाबीन रु 6 हजार का भाव
विधायक शेखावत ने उठाए मुद्दे को मिला किसान संगठनों का मिला सर्मथन
किसानों की लडाई लड रहे है विधायक शेखावत
विधायक षेखावत ने लिखे पत्र से पुरे प्रदेष में बना सोयाबीन 6 हजार का माहोल
चीफ एडिटर/ महेश पाटीदार।
विधायक भंवरसिंह शेखावत अपने काम के प्रति हमेशा तैयार दिखायी देते है। विधायक शेखावत विधानसभा क्षेत्र के लोगों के हित के लिए लडाई लडते देखे गये है। इन्होने किसानों की फसल सोयाबीन 6 हजार रु प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी करने को लेकर सरकार का ध्यान आर्कषण करने हेतु सीएम एवं कृषि मंत्री को पत्र लिखा गया। इनके द्वारा लिखा गया पत्र मीडिया एवं शोशल मीडिया में सुर्खियां बन गया। इनके पत्र लिखने के बाद से ही पुरे प्रदेष के किसान संगठन ने इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा है। शेखावत ने लिखे पत्र से एवं किसान संगठनों ने उठायी मांग से केन्द्रिय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान अपने ही घर में उठे तुफान का सामना करना पड रहा है। रु 6 हजार का भाव मामा शिवराजसिंह चौहान के गले की फांस बन चुका है। अब देखना है कि मामा इस फांस को कैसे निकाल कर किसान संगठन को संतुश्ट करते है।
विधायक षेखावत ने लिखे पत्र से पुरे प्रदेष में बना माहोल-विधायक भंवरसिंह शेखावत ने प्रदेष के मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री को कृषक हित में सोयाबीन खरीदी हेतु पत्र जारी कर सोयाबीन की खरीदी सर्मथन मुल्य पर शासकीय स्तर पर खरीदी केन्द्रों के माध्यम से की जावे। सोयाबीन फसल की उत्पादन लागत दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। जबकि सोयाबीन के भाव 2014-15 में 4200-4300 प्रति क्ंिवटल थे। वर्तमान में भी सोयाबीन प्लांटों की जो खरीदी चल रही है अथव सौदे किये जा रहे है वो भी 4 हज़ार के अंदर प्रति क्विंटल भाव से। खरीदी वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा सोयबीन सर्मथन मुल्य 4892 प्रति क्ंिवटल तय किया गया है। इस पत्र के सुर्खियों में आने के पश्चात सोयाबीन का भाव 6 हजार प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर किसानों ने सोशल मीडिया पर हजारों की संख्या में मेसेज पोस्ट किये गए। इस मैसेज से सोशल मीडिया पर सोयाबीन को लेकर आंदोलन सा छिड गया प्रतीत होता है।
किसान संगठनों ने सोंपे ज्ञापन- विधायक का 6 हजार के भाव के पत्र से किसान जागृत हो गए। गांव, तहसील व जिला स्तर पर किसानों ने पहुॅच कर ज्ञापन सौंपेे गए। वही शोषल मीडिया पर सोयाबीन के भाव 6 हजार से कम नहीं को लेकर माहोल बन गया। भाजपा सर्मथक किसान भी इसमे शामिल हो गए और मुद्दा सुर्खियों में आ गया।विधायक ने उठाए मुद्दे को मिला भारी सर्मथन-विधायक शेखावत ने किसान के लिए लाभकारी मुद्दा उठाए जाने पर किसानों का भारी सर्मथन मिला।
सोयाबीन 6 हजार पार के मुद्दे को शेखावत ने उठाकर अपने विधायकी कर्म का निर्वाहन करते हुए किसान हित की बात कही। पुरे प्रदेष में चारों ओर यह मुद्दा आग की भाति फैल गया। सोयाबीन का भाव 6 हजार करने की मांग केन्द्र की भाजपा सरकार एवं कृशि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के गले में फांस गया है। किसानों की मांग पुरी नहीं होती है तो यह कृषि मंत्री को भारी सकता है