Mon. Dec 23rd, 2024

लाड़ली बहनों को 1250 से बदाकर 5000 दो=विधायक

लाड़ली बहनों को 1250 से बदाकर 5000 दो=विधायक

न्युज डेस्क
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओ को राशि 1250 से बढ़कर 3 हजार रुपए होने का इंतजार कर रही हैं। इसी बीच एमपी के एक विधायक ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर राशि 1250 से बढ़ाकर 5 हजार करने की मांग की है।

*सैलाना विधायक डोडियार ने सरकार से की मांग*


रतलाम की सैलाना सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने लाड़ली बहना योजना की राशि को 1250 से बढ़ाकर 5 हजार करने की मांग की है। विधायक डोडियार ने योजना की राशि को 5 हजार करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक पत्र लिखा है। पत्र में कमलेश्वर डोडियार ने महंगाई का जिक्र करते हुए लाड़ली बहनों को हर महीने 5 हजार रुपए देने की मांग की है।

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि एक ओर जहां महंगाई दिन ब दिन बढ़ती जा रही, वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी दर भी बढ़ती जा रही है। इसलिए महिलाओं के निजी जीवन में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक हजार -12 सौ रुपए बहुत कम होते हैं। इसलिए लाड़ली बहना की राशि को बढ़ाकर 5000 रुपए किया जाए। डोडियार ने सीएम मोहन यादव को लिख पत्र में कहा है कि राशि बढ़ाने से महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकेंगी। वहीं उन पर आश्रित बच्चों का ठीक से पालन पोषण कर सकेंगी।

सीएम यादव कई बार कह चुके हैं की लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी


मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) को लेकर विधानसभा चुनाव के बाद और लोकसभा चुनाव से पहले योजना की पात्र महिलाओं को राशि 1250 से बढ़ाकर 3 हजार करने का बेसब्री से इंतजार रहा है।। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद खबरें आ रहीं थीं कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद लाड़ली बहना योजना को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव कई बार कह चुके हैं कि प्रदेश की कोई भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा।

अपने व्यवसाय,प्रतिष्ठान का विज्ञापन….*

कालोनाइजर,स्कूल इत्यादि के विज्ञापन से प्रचार प्रसार करवा सकते है

विज्ञापन या जाहिर सूचना या कोई और प्रचार प्रसार करना हो तो बहुत ही कम दामों में प्रकाशित किया जाता है

अन्य जानकारी हेतु संपर्क करे
संपर्क
महेश पाटीदार पत्रकार बदनावर
बदनावर न्यूज़.काम
9977104100

हमारे न्यूज़ चैनल के विवरस की ओरिजिनल फोटो देखिए ! दिखावा नहीं धरातल पर खबरें दिखाई जाती हे!

Related Post