Tue. Dec 24th, 2024

महाभारत से दानवीर कर्ण के चरित्र का चित्रण लघु नाटिका मे किया

उन्नति एकेडमी बदनावर का वार्षिक उत्सव (उन्नयन) सम्पन्न

बदनावर! उन्नति एकेडमी बदनावर में वार्षिक उत्सव हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान दीपक जी अग्रवाल, जवाहर नवोदय विद्यालय के उपप्राचार्य श्रीमान देवेंद्र सिंह राव, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर श्रीमती माधवी जी घूरे एवं बदनवार एजुकेशन डेव्लपमेंट सोसाइटी के डाइरेक्टर श्रीमान मुकेश जी संघवी उपस्थित थे |

माननीय मुख्य अतिथि महोदय को स्कूल बेंड एव स्लो मार्च पास्ट द्वारा मंच तक लाया गया तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि महोदय एवं विद्यालय के संचालक द्वारा मां सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया इस उपरांत स्वागत संगीत के साथ साथ समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया साथ ही में शाब्दिक स्वागत विद्यालय के संचालक राजेंद्र सिंह पँवार द्वारा किया गया

विद्यालय के नन्हे नन्हे बाल कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें विशेष रूप से महाभारत से दानवीर कर्ण के चरित्र का चित्रण लघु नाटिका द्वारा किया गया की जिसे उपस्थित पालको द्वारा विशेष रूप से सराहा गया | सभी प्रस्तुतियो में लगभग 550 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को संजोया | इस उपरांत विद्यालय के शिक्षा क्षेत्र मे बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वी मे विद्यालय मे प्रथम स्थान पर रहे छात्र लक्ष्य ठाकुर, द्वितीय स्थान पर रही कोमल कुँवर जाधव, कक्षा 10वी मे प्रथम संजना शर्मा एवं द्वितीय स्थान पर रही प्रवि बैरागी को अथितियों द्वारा सम्मानित किया गया |

विद्यालय का नाम खेल गतिविधि मे रोशन करने वाले छात्र छात्राओ को भी सम्मानित किया गया, जिसमे निधि सिरवी, मनस्वी जाधव कराते मे, वीर पाटीदार, मीत शर्मा, आकांशा गोयल रेस्लिंग मे, आयुष राव, वेदांश राव, सोहम वर्मा को फूटबाल मे, परी पाटीदार एथेलेटिक्स मे, केशव् शर्मा पावर लिफ्टिंग और विशेष रूप से अनवेशा सेन का नेशनल कबड्डी मे प्रदर्शन करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया | विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट संस्था प्राचार्य श्री राजेंद्र कुमार साहू द्वारा प्रस्तुत की गई | इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का मंचीय संचालन स्कूल के छात्र – छात्रा नैतिक वागेल्दिया, अनुष्का चौधरी, सोनू सोलंकी, भूमिका चौधरी, आरध्या जाट, भावेश नाथ योगी, दानिन काज़ी एवं यश परमार ने बहुत ही रोचक तरीके से करते हुए हर कार्यक्रम का विस्तरत वर्णन किया | विधायल की शिक्षिका प्रियंशी चौहान एवं नेहा चौहान ने बच्चो को मार्गदर्शन देते हुए संचालन की बागडोर संभाली | संचालन का विशेष मार्गदर्शन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बिपलब बसु ने किया | कार्यक्रम में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षक प्राधिर पँवार द्वारा अतिथि आगंतुक का आभार माना गया । राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |

Related Post