Wed. Dec 25th, 2024

पीएम मोदी की और से भाजपा नेता को मिला जन्मदिन बधाई संदेश

पीएम मोदी की और से बदनावर में भाजपा नेता शेखर यादव को जन्मदिन बधाई का संदेश मिला

सैकडो लोगों ने यादव का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया

बदनावर। भाजपा नेता एवं नप अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव का जन्म दिन धुमधाम से मनाया गया। हजारों लोगों ने यादव का पुश्पमाला पहनाकर एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की और से भी शेखर यादव को बधाई संदेश प्राप्त हुआ। नगर परिशद परिसर में आयाजित स्वागत कार्यक्रम मंे बधाई देने वालों का तांता सा लगा रहा। यादव के स्वागत के लिए दिन भर भीड लगी रही। शेखर यादव ने भी सभी बधाईकर्ताओं का अभिवादन किया गया।

भाजपा नेता शेखर यादव ने जन्मदिन अवसर पर शनि महाराज के र्दषन कर गौशाला में गोवंश को चारा खिलाया गया। यादव कार्यकर्ताओं को जहां मिले वहां पुश्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। किसी ने बस स्टेंड पर तो किसी ने घर पर। शेखर यादव को जन्मदिन अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदीजी की और से भी बधाई संदेश प्राप्त हुआ।

यादव को केन्द्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, भाजपा नेता व पूर्व मंत्री विक्रम वर्मा एवं राजर्वद्वनसिंह दतीगांव, यादव के संमधी नारायण यादव उज्जैन ,भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, सुरेश सिलावट इंदौर, जायसवाल समाज राश्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जायसवाल, स्वतंत्र प्रेस क्लब बदनावर सहीत कई वरिश्ठ नेता एवं समाजसेवी लोगों ने बधाई दे कर स्वागत किया गया। यह जन्मदिन षेखर यादव के जीवन का सबसे यादगार दिनों में शामिल हो गया।

नप अध्यक्ष श्री मति यादव ने पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत स्वीकृत ऋण वितरण किए

बदनावर! शासन निर्देशानुसार स्वनिधि स्वाभिमान पखवाड़ा अभियान 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजन किया गया ! जिसमें भारत सरकार द्वारा

पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृत एवं वितरण

, डिजिटल अभियान, स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत प्रोफाइलिंग व योजना के तहत शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को अभियान समापन कार्यक्रम आयोजन किया गया! नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना शेखर यादव व परिषद के समस्त सदस्य गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितग्रहियो को लाभ वितरण किया गया। जिसमें मे भी डिजिटल, स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत प्रोफाइललिंग पीएम स्वनिधि के कुल 22 प्रकरण जिनकी राशि 8 लाख 60 हजार रूपये ऋण वितरण अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में 260 हितग्राही, दिनदयाल अन्त्योदय योजना अंतर्गत 2 स्व सहायता महिला समूह को 6 लाख ऋण प्रकरण वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 9 हितग्राहियों को 4 लाख 50 हजार का लाभ एवं पात्रता (राशन) पर्ची जिसमें कुल 40 परिवारों को लाभ प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना-शेखर यादव, उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह फुंदा बापु, पार्षदगण श्रीमती भारती राठौड, श्री जितेन्द्र शर्मा, श्रीमती अनिता-संतोष चौहान, श्रीमती अनिता-दिपक जाधव, श्रीमती झन्नु-शान्तिलाल सिर्वी, श्रीमती भागवंता-शंकर राव, श्री सुखराम देवदा, श्री महिपालसिंह पंवार,श्रीमती अमरीन-साजिद खान, श्री जगदीश पाटीदार, श्रीमती बबीत-चेतन नागल, श्री हरिश मांगलीया, श्रीमती चेना-भैरू डामर पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक एवं नगर परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन संतोष चौहान द्वारा किया गया ! आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संतराम चौहान ने माना।

वरिष्ठ शिक्षक, राठौड समाज अध्यक्ष गोर्वधनलाल राठौड के सेवानिवृति पर मुलथान में स्वागत समारोह का आयोजन किया

बदनावर। वरिष्ठ शिक्षक एवं राठौड समाज अध्यक्ष गोर्वधनलाल राठौड के सेवानिवृति पर राठौड धर्मशाला मुलथान में स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें केबिनेट राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौड समाज राश्ट्रीय अध्यक्ष रतनसिंह राठौड, संगठन मंत्री सत्यनारायण राठौड, पवन पटेल, उपाध्यक्ष सतीश राठौड, नरेन्द्र राठौड, सीएम राइस स्कूल बिरमावल प्राचार्य अरविंद गुप्ता, सिमलावदा संकुल प्राचार्य बसंत कुमार गढवाल, बैरागी समाज अध्यक्ष बैंक ऑफ इंडिया एलडीएम बलराम बैरागी, माली समाज प्रांतीय अध्यक्ष विनोद मकवाना, आजाद अध्यापक संघ प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौड, समग्र शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश दुबे, रतलाम जिला जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, कोटेश्वर सामुहिक विवाह समिति अध्यक्ष पुनमचंद राठौड, पूर्व जनपद सदस्य बालकृष्ण पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, सरपंच देवेद्र मोदी, पूर्व जिला महामंत्री शिवरामसिंह रघुवंशी, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह डोडिया, ललीत संघवी, भरत विधा निकेतन संचालक महिपालसिंह चौहान, सार्थक विधालय संचालक देवपालसिंह जादव, पाटीदार समाज अध्यक्ष मुन्नालाल पाटीदार, महेशचंद पाटीदार, पूर्व सरपंच बाबूलाल मेहरा, राठौड समाज के वरिश्ठ घीसाराम राठौड, माणकलाल राठौड, कैलाश राठौड, रामकिशन राठौड, सुरेश राठौड, गोपालसिंह चंद्रावत, हितेन्द्रसिंह राजपुरोहित, सरपंच जितेन्द्र खेनवार, लोकपालसिंह चौहान, दिलीप पाटीदार, गोपाल राठौर, गोविन्द पांचाल, सोमेश्वर चौधरी, चौकसिंह चौहान, जगदीशचंद्र कुडी, अखलाक मंसूरी, अहद मंसूरी, भीमसिंह चौहान, पियूष राठौड, हरीश राठौर, रामकरण राठौर सहीत कई धार्मिक एवं सामाजिक एवं शिक्षा जगत से जुडे वरिश्ठ लोगों ने गोर्वधनलाल राठौड एवं पत्नि सरोज राठौड का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुत्र सुनील राठौड एवं अनिल राठौड के नवीन ग्रह प्रवेश पर सभी ने बधाईयां दी गई। इसके पूर्व रात्रि में गोर्वधनलाल राठौड का ग्राम मुलथान में भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें सैकड़ो वरिश्ठांे ने पुश्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि देवपालसिंह जादव ने किया। इस दौरान कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार भी मौजूद थे। कार्यक्रम समापन पर सुनील राठौड एवं अनिल राठौड ने आभार माना।    

Related Post