Wed. Dec 25th, 2024

स्टंट दिखाने के दौरान दो साइकिल के बीच फंसा युवक

*बाबू इंदौरी के साइकिल पर स्टंट देखकर बच्चे अचंभित*

बदनावर! अवकाश के समय का संयोजन करते हुए बाबू इंदौरी जो कि भारत भर में अपनी साइकिल पर स्टंट, एडवेंचर का प्रदर्शन कर चुके हैं। आज हमारे सी एम राइज़ स्कूल बदनावर में आए। बच्चों के लिए उनके स्टंट एडवेंचर साइकिल पर कला प्रदर्शन दीर्घ विश्रांति के समय करवाया। बच्चे देखकर झूम उठे ,अचंभित हो गए और खुब तालियां बजाई ।बाबू भाई इंदौरी जो कि पूरे भारत में कई प्रमुख हस्तियों के सम्मुख इस कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। विद्यार्थियों और शिक्षकों के द्वारा उन्हें सम्मान निधि के रूप में सहयोग राशि ₹2100/- भी प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य मदनलाल ओहरी द्वारा पुष्प माला से उनका स्वागत किया गया। बाबू भाई ने अपने संबोधन में बच्चों से माता-पिता गुरुजनों का सम्मान और नशे से दूर रहने की भी अपील की और साथ ही अच्छे स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए उन्होंने कुछ टिप्स भी बच्चों को बताएं। सभी शिक्षक हरेसिंह सोलंकी, महेश चौहान , जुगल किशोर प्रजापत, जितेंद्र रावल, वैभव चौरडिया शुभम बारोट, शुभम उपाध्याय, अंकित जैन प्रदीप पांडेय, एवं श्रीमती अनीता राठौर ,आरती उपाध्याय, शिखा कुशवाहा सीता मंडलोई ,भारती दादोरिया, शुभ्रा वर्मा, हीना मुर्वेज, ज्योति ढोलेकर ने भी सहयोग प्रदान किया।

Related Post