विधायक शेखावत ने बच्चों को साइकिल वितरण की
शिक्षा से ही व्यक्ति का सामाजिक स्तर उंचा उठेगा_ विधायक शेखावत
बच्चे पढेगे तो आगे बढ़ेंगे, समाज के विकास को गति मिलेगी-विधायक शेखावत
बदनावर। जनपद शिक्षा केन्द्र के सानिध्य में शासकीय कन्या मीडिल स्कूल बदनावर में साइकल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक भंवरसिंह शेखावत थे। विशेष अतिथि जिपं सदस्य अशोक डावर, जिपं सदस्य प्रतिनिधि निर्देश सोनगरा, विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार, देवापालसिंह जादव, हेमंत मोदी, राजेश राठौड, अभय पाटीदार, जिम्मी बना व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्यामसिंह डोडिया, नगर अध्यक्ष मुकेश होती एवं अनुप जैन, सुरेष पटेल, आशाराम मालवीय थें। अध्यक्षता बीआरसी देवनारायण गुजराती ने की।
इस अवसर पर विधायक शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना न समाज आगे बढ सकता है न ही देश विकसीत होगा। शिक्षा से ही व्यक्ति का सामाजिक स्तर उंचा उठेगा। बच्चे बड़े पढेगे तो समाज के विकास को गति मिलेगी ! कई स्कूलों में बाउंडी वाल बनाने का प्रस्ताव भेेजा गया है। शिक्षा संस्थान मेे व्यवस्थाओं की को लेकर कहा जो सुविधाा शासन स्तर पर मिलना होती है उसमे भारी कमी है। क्षेत्र के विधालयों में कमियों को लेकर प्रस्ताव भेजकर आपुर्ति करने हेतुु कार्यवाही की जाएगी।
विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार ने साइकल चलाने के फायदे बताते हुए कहा कि इसे चलाकर विधालय भी पहुॅचते है, तथा शारीरिक दक्षता भी बढती है। पदनाम से रिक्त पदों को लेकर जिपं सदस्य की बैठक में मामलेे से वरिश्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया था। जिपं सदस्य अशोेक डावर ने भी संबोधित किया।
स्वागत उद्वबोधन में बीआरसी डी एन गुजराती ने बताया कि पदनाम में नियक्ति के पश्चात कन्या मीडिल स्कूल सहीत कई विधालयों में शिक्षकों के पद रिक्त है। इस वर्श गणवेष की राशि बैंक खाते में जमा की जाएगी। शिक्षा विभाग अंर्तगत संचालित गतिविधियों की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विधायक शेखावत द्वारा 4 संकुल के 454 छात्र-छात्राओं को साइकल वितरण की गई। साइकल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गई। इस दौरान बडी संख्या गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत जनशिक्षक एवं विधालय स्टाप द्वारा किया गया। संचालन आजाद अध्यापक संघ जिलाध्यक्ष ओपी राठोेड ने किया। आभार डी के सोेंलकी ने माना।