कांग्रेस बेटी बचाओं अभियान के तहत अक्टोबर माह में लगातार आंदोलन करेगा- जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार
बदनावर। जिला कांग्रेस कमेटी धार द्वारा बेटी बचाओं अभियान के तहत अक्टोबर माह में लगातार आंदोलन करेगा। कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से प्राप्त निर्देश पर महिला सुरक्षा अभियान के माध्यम से प्रदेष की महिलाओं के खिलाफ बढते अत्याचारों को उजागर करना और सरकार को उसकी सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार बनाना है। जिसमें जिला/शहर/ ब्लॉक अध्यक्षों तथा मोर्चा संगठन अध्यक्षों को भी निर्देशित किया गया। बेटी बचाओं अभियान के तहत अक्टोबर माह में लगातार प्रदेश सरकार के विरुध प्रर्दशन किया जाएगा। इस तारतम्य में 2 तारीख को स्पीक अप, 5 को मशाल जुलूस, 7 को केंडल मार्च, 8 को ब्लॉक स्तरीय उपवास एवं कन्या पूजन कार्यकम, 14 को बेटी बचाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रत्येक ब्लॉक एवं जिला स्तर पर ज्ञापन सोंपगें। 16 तारीख का प्रदेष स्तरीय उपवार कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया जाएगा। मप्र में हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार,दुराचार की घटनाओं को रोकने के संबंध मे सरकार द्वारा उचित कदम नही उठाए गए तो प्रदेश कांगेस कमेटी सरकार की चुप्पी और उदासीनता को उजागर करने हेतु पूरे प्रदेश में मप्र बंद का आव्हान करेगी। जानकारी कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।