Wed. Dec 25th, 2024

51 मंदिरों में 11-11 हजार रु नगदी भेंट करेंगे–जिम्मी बना

जिम्मी बना के नेतृत्व में रविवार को निकलेगी 551 फीट लंबी चुनरी यात्रा

यात्रा संयोजक जिम्मी बना क्षैत्र के 51 मंदिरों में 11-11 हजार रु नगदी भेंट करेंगे

बदनावर। जिम्मी बना मित्र मंडल के तत्वाधान में 6 अक्टोबर रविवार को चुनरी कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा बेजनाथ महादेव मंदिर से प्रारंभ हो कर बस स्टेंड, अंबेडकर चौराहा, सोमेश्वर चौराहा, कचहरी चौक, मोदी चौराहा, सभामंच, भेरुउखलिया, शीतलामाता बस स्टंेड होकर एकवीरा माता मंदिर पहुॅचेंगी। एकवीरा माता को 551 फीट लंबी चुनरी अर्पित की जाएगी। साथ ही धार्मिक गं्रथांे पर आधारित झांकिया भी आर्कशण का केन्द्र रहेगी। नासिक के 50 ढोल की थाप से नगर गंुजायमान होगा। युपी के अघोरी कलाकार जीवित अजगर व सांप के साथ करतब दिखाते दिखाई देंगे। देवीजी की चुनर यात्रा में शिव नंदी एवं अन्य वेश में कलाकार शामिल होगे।यात्रा संयोजक जयदीपसिंह पंवार उर्फ जिम्मी बना ने बताया कि चुनरी यात्रा को लेकर टीम के कार्यकर्ता घर घर निमंत्रण दे रहे हे। धार्मिक चुनरी यात्रा को लेकर श्रृद्वालूओं में काफी उत्साह है। बाबा बेजनाथ महादेव मंदिर पर रंग बिंरगी लाइटिंग से सजावट की गई है। तथा नगर में तोरण द्वार लगाने का काम जारी है। फलेक्ट एवं होर्डिग्स से मार्ग पर सजावट की गई है। कार्यकर्ता साथियों द्वारा गांव गांव पहुॅच कर यात्रा में आने का निमंत्रण देने का काम जारी है। जिम्मी बना ने आगे बताया कि किसी कारण से हेलीकाप्टर पुष्प वर्षा के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेगा। हेलीकाप्टर में खर्च होने वाली राशि को बदनावर क्षेत्र में स्थित 51 मंदिरों में 11-11 हजार रु नगदी भंेट किए जाएगे। यह राशि मंदिर समिति अपने हिसाब से खर्च कर सकेगी।

Related Post