नगर के दो युवा योगेष मुकाती व जिम्मी बना धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों को संजीवनी देते है
मुकाती की कावड यात्रा तो जिम्मी की चुनरी यात्रा की होती है चर्चा
दोनों युवाओं में बदनावर का भविष्य देख रही है विस क्षेत्र की जनता
बदनावर न्यूज़ एडिटर महेश पाटीदार।
मालवा धार्मिक एवं सामाजिक परंपराओं का क्षेत्र है। वहीं बदनावर भी क्षेत्र धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में हमेषा अग्रणी रहता है। चाहे श्रावण – भादो मास में निकलने वाली षाही सवारी हो या नवरात्रि का पर्व हो या सावन माह में कवाड यात्रा। इसके अलावा खेल व अन्य गतिविधियों में भी कई प्रतिभाएं अपना कौषल राश्टीय व प्रदेष स्तर पर दिखा चुकी हैं। लेकिन आज के हाईटेक युग में धीरे धीरे पुरानी सांस्कृतिक गतिविधियां थमती जा रही है। ऐसे में नगर के दो युवा योगेष मुकाती व जयदीपसिंह पंवार धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों को संजीवनी प्रदान कर रहे है।
सावन माह बीत चुका है एवं नवरात्रि का पर्व दस्तक देने को है। ऐसे में दो युवा ग्राम पंचायत खेडा सरपंच योगेष मुकाती एवं युवा नेता जयदीपसिंह पंवार उर्फ जिम्मी बना का बदनावर क्षेत्र में धार्मिक गतिविधियों को संजीवनी देने में अहम भूमिका दिखायी पडती है। चाहे श्रावण मास में निकलने वाली मातृषक्ति कावडयात्रा हो या षारदीय नवरात्रि में निकलने वाली विषाल चुनरी कलष यात्रा। दोनों आयोजन में क्षेत्र की जनता बढचढकर भाग लेती है। साथ ही ये आयोजन नगर के प्रमुख आयोजन में षामिल है। खास बात यह है कि दोनों ही युवा द्वारा किसी भी आयोजनों में कोई चंदा वसूली नहीं की जाती है। दोनों युवा अपने स्वयं के खर्च पर यात्रा निकालते है। साथ ही भंडारे का आयोजन भी होता है। दोनों युवा नगर के हर धार्मिक सामाजिक आयोजन में सहयोग भी करते है तथा ऐसे कार्यक्रम करने वाले को सहयोग कर प्रौत्साहित भी करते है। दोनों युवाओं में एक भाजपा तो दूसरा कांग्रेस से संबंधित है। दोनों के पास कार्यकर्ताओं की बडी टीम है। विषाल चुनरी कलष यात्रा को लेकर तैयारी भी बडे पैमाने पर चल रही है। हेलीकाप्टर से पुश्पवर्शा व मोतीवर्शा यात्रा का आकर्शण का मुख्य केंद्र रहेगा।
जिम्मी बना द्वारा निकालने वाली चुनरी यात्रा में हेलीकाप्टर से होगी पुश्प वर्शा-
जिम्मी बना के नेतृत्व मं 6 अक्टोबर रविवार को चुनरी कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा बेजनाथ महादेव मंदिर से प्रारंभ हो कर बस स्टेंड, अंबेडकर चौराहा, सोमेश्वर चौराहा, कचहरी चौक, मोदी चौराहा, सभामंच, भेरुउखलिया, शीतलामाता बस स्टंेड होकर एकवीरा माता मंदिर पहुॅचेंगी। एकवीरा माता को 551 फीट लंबी चुनरी अर्पित की जाएगी। चुनरी यात्रा का नगर भ्रमण के दौरान हेलीकाप्टर से पुश्प एवं मोती की वर्शा कर स्वागत किया जाएगा। चुनरी यात्रा पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्शा करने पर नगर का माहोल धर्म मय हो जाता है। साथ ही धार्मिक गं्रथांे पर आधारित झांकिया भी आर्कशण का केन्द्र रहेगी। नासिक के 50 ढोल की थाप से नगर गंुजायमान होगा। युपी के अघोरी कलाकार जीवित अजगर व सांप के साथ करतब दिखाते दिखाई देंगे। देवीजी की चुनर यात्रा में शिव नंदी एवं अन्य वेश में कलाकार शामिल होगे। जिम में बना घर-घर पहुंचकर चुनरी यात्रा में शामिल होने हेतु निमत्रण पत्र वितरीत कर रहे है ।
योगेश मुकाती द्वारा निकाली मातृ शक्ति कावड यात्रा को मिलती है प्रसिद्वि
सावन माह में योगेश मुकाती के नेतृत्व में मातृ शक्ति कावड यात्रा निकाली जाती है। इस यात्रा में हजारों की संख्या में मातृशक्ति शामिल होकर योगेष मुकाती को आर्शिवाद देती हे। वही हास्य कलाकार राजू भाई व गोपाल सेठ सबको हसंाते दिखायी देते है। तो कभी टीवी कलाकार आर्कशण का केन्द्र होते है। मातृशक्ति कावड यात्रा की चर्चा दूर दूर तक होती है। योगेश मुकाती मित्र मंडल द्वारा निकलने वाली कावड यात्रा को लेकर मातृ शक्ति को काफी इंतजार रहता है।
दोनों युवाओं में बदनावर का भविष्य देख रही है विस क्षेत्र की जनता=
योगेश मुकाती व जिम्मी बना दोनो युवा जिस आयोजन में शामिल होते है उसमे चार चांद लगा देते है। बदनावर क्षेत्र की जनता दोनों युवाओं में बदनावर का भविश्य देख रहीं है। दोनों युवाओ पर राजनेताओं की भी नजरे जमी है। दोनों के राजनैतिक भविश्य को लेकर चर्चा जारी है।