Wed. Dec 25th, 2024

नर्मदा के पानी को लेकर क्षेत्र की राजनीती गरमाई

नर्मदा योजना को बदनावर विधानसभा में लाने का श्रेय विधायक भंवरसिंह शेखावत को ही है- महेश पाटीदार

नर्मदा को बदनावर लाने को लेकर भाजपा कांग्रेस आमने सामने

शोषल मीडिया पर योजना को लेकर कमेटस जारी

बदनावर। विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा का पानी लाने को लेकर राजनीती गर्मा गई है। कुछ लोग काफी प्रयास कर इस योजना का क्षेय लेने के लिए कई हथकंडे अपनाने में लगे है। शोषल मीडिया पर एक पत्र जारी कर क्या दिखावा किया गया। पत्र के प्रतिउत्तर में केवल जानकारी दी गई। योजना का श्रेय नहीं। शोषल मीडिया पर राजनैतिक दल एक दूसरे से आगे आकर योजना को लाने को लेकर कमेटस जारी है। इस पर कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने भी एक विडियो जारी किया गया।

कांग्रेस मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार द्वारा शोशल मीडिया पर जारी विडियो में बताया गया कि नर्मदा योजना को बदनावर विधानसभा में लाने का श्रेय विधायक भंवरसिंह शेखावत को ही है। शेखावतजी 2013 से 2018 तक भाजपा के बेनर तले बदनावर विधानसभा से विधायक रहे। इसी दौरान 2016 में नर्मदा प्रोजेक्ट को स्वीकृती मिली। कोटेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आतिथ्य में इस योजना का भूमि पूजन किया गया। किंतु 2018 में विधानसभा चुनाव में भवंरसिंह शेखावत विधानसभ के पराजय होने के बाद से ही यह योजना बंद सी पडी थी। 2018 से 2023 तक इस योजना का नाम सत्ताधारी दल ने नहीं लिया। हां कांग्रेस जरुर इस मुद्दे को जिंदा रखे रहीं किंतु योजना का काम बंद सा रहा। 5 साल में केवल 5 प्रतिशत काम होने के बाद से काम बंद रहा। 2018 से 2023 तक किसी भी जनप्रतिनिधी ने इस योजना पर ध्यान नहीं दिया गया। जबकि उपचुनाव में गांव गांव कलश यात्रा निकाल कर वोट अवश्य मांगे गए। परंतु चुनाव के बाद इस मुद्दे पर किसी ने बात तक नहीं की।

महेश पाटीदार ने आगे बताया कि 2023 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह शेखावत द्वारा नर्मदा का पानी लाने का वादा किया गया। और बदनावर की जनता ने उन्हे दोबारा विधायक चुन कर मॉ नर्मदा को लाने का भंवरसिंह शेखावत के हाथों में कमान सौंप दी। विधायक शेखावत द्वारा पहली ही कार्यक्रम मंें मॉ नर्मदा को लाने का संकल्प दोहराया गया। और नर्मदा प्रोजेक्ट को लेकर जिम्मेदारो से योजना का काम शुरु करवाया गया। ठेकेदार कंपंनी के साथ बदनावर रेस्ट हाउस पर विचार विर्मश कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गये। नर्मदा का पानी लाने हेतु विधायक शेखावत दृढ सकल्पित है। और 2025 की दिवाली तक विधानसभ क्षेत्र में आने की संभावना है।

कार्यपालन यंत्री नहर संभाग धामनोद के पत्र में क्या छिपा-कार्यपालन यंत्री नगर संभाग धामनोद जो कि नर्मदा प्राधिकरण की इकाई है। विधानसभा चुनाव के पूर्व उधोममंत्री राजर्वद्वनसिंह दतीगांव द्वारा 21/08/2023 को नर्मदा प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी चाही गई थी। इसी पत्र के तारतम्य में कार्यपालन यंत्री द्वारा 19/09/2024 को जबाव भेजा गया है। जिसमें कार्य की यथा स्थिती का वर्णन किया गया हे

अभी नर्मदा का पानी आया नहीं और इसको लेकर राजनीती शुरु हो गई है।

Related Post