कुसुम लता सूर्यवंशी
धार कलेक्टर महोदय प्रियंक मिश्रा एवं जिला पंचायत सीइओ महोदय जिला पंचायत धार के निर्देशानुसार एवं जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप कुमार खरे व जिला सह-समन्यवक एफ.एस.जगदाले के मार्गदर्शन में जिले की सभी विकासखण्डों में 22 सितंबर 2024 रविवार को उल्लास नवभारत साक्षरता का मूल्यांकन हुआ। साथ ही बदनावर विकासखण्ड सह-समन्वयक प्रदीप तिवारी व (बीआरसी) विकासखण्ड स्त्रोत समन्यवक डी.एन.गुजराती,बीएसी ओ.पी.राठौड़,डी.के.सौलंकी,जयराम मालवीय,बगदीराम कावलिया,संकुल सह-समन्वयक भैसोला से बी.एल.सूर्यवंशी,संकुल सह-समन्यवक कड़ोदकलां से कमल पाटीदार ने विकासखण्ड बदनावर में सतत मॉनिटरिंग की। तथा उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन कार्यक्रम में कुल 3086 महिला/पुरूष शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मूल्यांकन कार्यक्रम में बदनावर विकासखण्ड में पुरूष 1090 तो महिलाएं 1996 ने भाग लिया। उक्त जानकारी संकुल सह-समन्वयक भैसोला के बी.एल.सूर्यवंशी ने दी।