Wed. Dec 25th, 2024

शक्ति केंद्र पर जन हितैषी योजनाओ को लेकर कार्यकर्ता पहुंचे

बदनावर। कारोदा शक्ति केंद्र की बैठक संपन्न हुई

सर्वप्रथम मंडल अध्यक्ष देवेंद्र जी मोदी ने संबोधन कर कार्यकर्ताओं से कहा हम सब घर से निकाल कर बूथ पर पहुंच कर हितग्राहियों को अधिकतम सदस्य बनाएं। साथ ही जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने अपने उद्बोधन ने कहा भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य अंत्योदय तक पहुंचाना इसी के निमित्त सरकार काम कर रही है । हम सब शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता सरकार की जनहित देसी योजनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे एवं आज वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी की क्यों आवश्यकता है । मोदी जी ने जिस गति से देश के विकास को एवं सम्मान को आगे बढ़ाया है इसको बनाए रखना है । तो हमको प्रत्येक बुद्ध पर ढाई सौ सदस्य बनना है और हम कार्यकर्ता ही इस भारत का मान् और सम्मान बढ़ा सकते हैं तो आपसे आग्रह है इस संगठन पर्व को अभियान के रूप में लेकर अधिकतम सदस्य प्रत्येक बुथ पर बनाएं,। बैठक में पूर्व भाजपा जिला महामंत्री शिवरामसिंह रघुवंशी, गजेन्द्रसिंह डोडिया, मोहनदास,दिलीप पाटीदार महामंत्री गोबिंद पटेल,गोपाल धाकड़,रायसिंह कटारिया, स्वागत विष्णु सरपँच व उप सरपंच ईश्वर नायमा, सीताराम पटेल,ईश्वरसिंह धमाणा ने किया । संचालन हितेंद्रसिंह राजपुरोहित ने किया,। इसके पूर्व ढोलाना में बैठक रखी गयी पूर्व जनपद अध्यक्ष भरत फौजी,दिनेश बामनिया,राजू मकवाना, श्रीराम, बलराम पाटीदार,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान में भाग लिया

Related Post