Wed. Dec 25th, 2024

चिंतामन गणेशजी की प्रतिमा की हूबहू प्रतिकृति निर्मित कर स्थापित की गई

चिंतामन गणेश जी की प्रतिमा की हूबहू प्रतिकृति निर्मित कर स्थापित की गई है

महाआरती में मीडिया कर्मी भी हुए शामिल

बदनावर। नगर एवं आसपास क्षेत्र में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है । रोजाना महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण भी किया जाता है।
श्री छत्रपति शिवाजी ग्रुप मालीपुर में चिंतामन गणेशजी की प्रतिमा की हूबहू प्रतिकृति निर्मित कर स्थापित की गई है । सोमवार को यहां प्रेस क्लब के साथियों द्वारा गणेशजी की आरती की गई। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम शर्मा, दिलीप सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि एवं पत्रकार महेश पाटीदार, मनिष शर्मा, राकेश सिंह चौहान,गोपाल सिंह ठाकुर, सचिन बाहेती, अशीष परमार एवं प्रेरणा दीदी ने भगवान गणेशजी की आरती की गई। छत्रपति शिवाजी ग्रुप के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का दुपट्टा डालकर स्वागत किया गया ।

चिंतामन गणेशजी की हूबहू प्रतिकृति को लेकर पंकज स्वास्थ्य एवं सिद्धार्थ वोहरा ने बताया कि चिंतामन गणेशजी की मूर्ति बिहार के कलाकारों के हाथों निर्मित की गई है। इस हेतु हमने बहुत प्रयास किया और कलाकार को पूरी जानकारी एवं वीडियो फोटो उपलब्ध करवाए गए थे। बिहार के कलाकार द्वारा पूरी मेहनत एवं लगन से यह प्रतिमूर्ति बनाई गई है । मूर्ति को चमत्कारिक रूप देने वाले कलाकार ने जेसे स्वरूप की हमारी कल्पना थी वैसी ही प्रति मूर्ति का रूप दिया गया। प्रतिमा के दर्शन करने के लिए नगर के सभी क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

श्री छत्रपति शिवाजी ग्रूप के सदस्य सिद्धार्थ वोहरा ,विनायक हारोड़, पंकज अवस्थी जीवन परमार, जयंत हारोड़ नियमित अपनी सेवाएं देते हैं! आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे । आरती पश्चात महाप्रशादी वितरण की गई।

Related Post