Tue. Dec 24th, 2024

नीट व नर्सिग घोटाले की जांच में तेजी लायी जा कर दोशियों पर कार्यवाही की जाए- महेश पाटीदार

नीट व नर्सिग घोटाले की जांच में तेजी लायी जा कर दोशियों पर कार्यवाही की जाए- विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार

महाविधालय में छात्रसंघ चुनाव सीधी पद्वती से करवाए जावे-एनएसयुआई जिलाध्यक्ष कृष्णा पंवार

छात्र मांग पत्र का किया विमोचन

बदनावर। भारतीय राश्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा छात्रों की कई मांगों को लेकर विधायक कार्यालय पर पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी। जिसमें प्रमुख रुप से विधायक प्रतिनीधी महेश पाटीदार एवं एनएसयुआई धार जिलाध्यक्ष कृष्णा पंवार मौजूद थे। पत्रकार वार्ता में एनएसयुआई द्वारा छात्र मांग पत्र भी जारी किया गया। विधायक प्रतिनीधी महेश पाटीदार ने कहा कि महाविधालयीन छात्रों को समय पर स्कालरशीप का भुगतान नहीं हो रहा है साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जितू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष सडक पर लडाई लड रहे है। नीट व नर्सिग घोटाले की जांच में तेजी लायी जा कर दोशियों पर कार्यवाही की जाए। घोटाले में शामिल संस्थाओं की मान्यता निरस्त कर कानुनी कार्यवाही की जाए। एनएसयुआई जिलाध्यक्ष कृष्णा पंवार ने कहा कि एससी/एसटी होस्टल की संख्या इसी सत्र से दोगुना की जाए। महाविधालय में छात्रसंघ चुनाव सीधी पद्वती से करवाए जावे। फर्जी छात्रवृति लेने वाले संस्थानें पर जुर्माना वसुली की जाए। महाविधालय में रिक्त प्राध्यापकों के पद पर नियुक्ति शीघ्र की जाए। इसके अलावा कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान निलेश चौहान, ठाकुर राजा, जितेन्द्र डावर, वियज डाबी, दीपक पंवार, विशाल पंवार, गोविंद भुरिया, ओम निनामा, विनय राणावत, राजा भारदेव, आशीष जोशी सहीत एनएसयुआई के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Post