Mon. Dec 23rd, 2024

नप के सभी वार्डों में विधायक निधि से विकास हेतु प्रस्ताव रखें

विधायक प्रतिनिधि हेमंत मोदी के समक्ष नपं के सभी वार्डो में विकास कार्य केे लिए प्र्रस्ताव रखे

बदनावर। नगर परिशद की साधारण सभा में विकास कार्याें को लेकर नपं अध्यक्ष मीना शेखर यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोेजन किया गया। नप की बैठक में विधायक प्रतिनिधि हेमंत मोदी एवं नपं पार्शदगण भी मौजूद रहे। उपस्थित पार्शदों द्वारा नप में विधायक भंवरसिंह शेखावत के प्रतिनिधि हेमंत मोदी के समक्ष नपं के सभी वार्डो में विकास कार्य केे लिए प्र्रस्ताव रखे गये।विधायक प्रतिनिधि हेेमंत मोदी ने विधायक महोेदय के समक्ष विधायक निधि से नगर के सभी वार्डो में पार्षदों की विकास संबधीत मांगों को रखा गया। नप में विधायक निधि से जल प्रदाय करने हेतु पानी का एक टेंकर भी उपलब्ध करवाने हेेतु प्रस्ताव भेजा गया। इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष राजेेन्द्रसिंह पंवार, पार्शद भारती राठौड, जितेन्द्र शर्मा, अनिता संतोष चौहान, अनिता दीपक जादव, झनूबाई शांतिलाल सिर्वी, भागवंताबाई राव, सुखराम देवदा, अमरीन साजिद खान, जगदीश पाटीदार, बबीता चेतन नागल, हरीश मांगलिया, चेना भेरुलाल डामर एवं सीएमओं व कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।

Related Post