Mon. Dec 23rd, 2024

भाजपा मंडल अध्यक्ष क्यों नहीं हटा पा रहा भाजपा मध्यप्रदेश संघठन

भाजपा मंडल अध्यक्ष बूढ़ा सुनील शर्मा को क्यों नहीं हटा पा रहा भाजपा मध्यप्रदेश संघठन

।भाजपा मंडल अध्यक्ष बूढ़ा सुनील शर्मा की उम्र 47 वर्ष है जो क्राइट एरिया से ज्यादा है ।भाजपा संगठन अगर नियम का पालन नहीं कर रही है तो फिर 45 का नियम क्यों बनाया । सुनील शर्मा की उम्र 47 वर्ष लगभग होने के बाद भी क्यों नहीं हटा पा रही है ।क्या भाजपा मंडल अध्यक्ष बूढ़ा सुनील शर्मा संगठन से बड़ा हो गया हैं ।क्या सुनील शर्मा ने भाजपा को बोना साबित तो नहीं कर दिया या भाजपा संघठन को ठेंगा तो नहीं बता दिया? भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जो अपने संविधान व अनुशासन के लिए जानी जाती है ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय , श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों पर चलती है ।

भाजपा पार्टी ने एक क्राइट एरिया बना रखा है प्रदेश मे कोई भी जिला अध्यक्ष 60 साल की उम्र से ज्यादा का नहीं बना सकतें है और कोई भी मंडल अध्यक्ष 45 वर्ष की उम्र से ज्यादा का नहीं बना सकतें हैं । एक ऐसा ही मामला मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा के बूढ़ा मंडल का है जिसमे भाजपा ने सुनील शर्मा मगराना को भाजपा मंडल अध्यक्ष बूढ़ा घोषित किया है जिसमे उन्होंने स्कूल की मार्कशीट में छेड़छाड़ करके उम्र 25*5*1982 कर रखी है किन्तु राजेंद्र हाई स्कूल नागदा उज्जैन ने प्रमाणित करके प्रमाण पत्र दिया है जिसमे उनकी उम्र 25*5* 1978 है जिसके अनुसार उनकी उम्र लगभग 47 वर्ष हो रही है । संगठन ने नीमच जिला और मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों को हटा दिया है तो फिर भाजपा बूढ़ा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा को संगठन क्यों नहीं हटा पा रहा है क्या सुनील शर्मा संगठन से बड़ा है या भाजपा संगठन बड़ा है । भाजपा ने एक जाँच समिति बना रखी है जिसमे आपत्ति दर्ज करने के बाद वो जाँच करके उसको हटाती है । जाँच समिति को सुनील शर्मा की शिकायत करने के बाद भी इतनी ठंडी जाँच क्यों हो रही है या जाँच समिति को किसी का आदेश का इंतजार है । क्या जाँच समिति को किसी का दबाव आ गया है कि सुनील शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष बूढ़ा को नहीं हटाना हैं ये समझ से परे है।क्या सुनील शर्मा संगठन से बड़ा हो गया है या सुनील शर्मा ने संगठन को ठेंगा बता दिया या बोना साबित कर दिया है ये समझ से परे है । देश के प्रधानमंत्री व देश के ग्रह मंत्री अमित शाह से सुनील शर्मा की शिकायत करनी पड़ेगी तब जाकर संगठन सुनील शर्मा पर कार्यवाही करेगा ये समझ से परे है । सुनील शर्मा ने मार्क सीट से छेड़छाड़ करी है इसलिए सुनील शर्मा पर 420 की धारा धोखाधड़ी का केस दर्ज होना चाहिए और इसको सजा होना चाहिये । एक सवाल क्या संगठन सुनील शर्मा पर कार्यवाही करेगा । क्या इनको पद से हटाकर भाजपा अन्य दावेदारों के साथ इंसाफ करेगी। भाजपा हमेशा से अपने सिद्धांत व अनुशासन के लिए जानी जाती है अब देखना होगा की संगठन सुनील शर्मा को हटाती है या नहीं?

Related Post