Tue. Dec 24th, 2024

बदनावर विधानसभा में रघुवंशी, बना, ढोलकिया एवं श्रीमती राठौर को बानया मंडल अध्यक्ष- दो की नियुक्ति का बेसब्री से इंतजार

बदनावर विधानसभा में रघुवंशी, बना, ढोलकिया एवं श्रीमती राठौर को बानया मंडल अध्यक्ष

बदनावर । जिला भाजपा द्वारा देर रात 30 मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई। जिसमें बदनावर विधानसभा के चार मंडल अध्यक्ष की घोषणा की गई ।बदनावर नगर मंडल एवं कानवन मंडल में नियुक्ति फिलहाल होल्ड की गई है। घोषित मंडल अध्यक्ष का दायित्व जिन लोगों को दिया गया है उनमें बदनावर ग्रामीण मंडल गोविंदसिंह रघुवंशी, बखतगढ़ मंडल संजू बना मुंगेला ,बिडवाल मंडल अध्यक्ष संतोष ढोलकिया एवं सादुलपुर मंडल में अर्चना दीपक राठौर को दायित्व दिया गया है ।चारों मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर सोशल मीडिया पर बधाई देने का दौर जारी है। नींबू मिर्च न्यूज़ द्वारा पूर्व में समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसमें सादलपुर मंडल को छोड़कर तीनों मंडल में आकलन शत प्रतिशत सफल रहा । नींबू मिर्ची न्यूज़ द्वारा तीन-तीन नाम की पैनल की जो घोषणा की गई थी वह शत प्रतिशत सफल रही।

Related Post