सट्टे, जुआ के खिलाफ बंजी बना ने एसडीओपी की लिखा पत्र
बदनावर। जनपद सदस्य एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता परितोषसिंह राठौेर द्वारा बदनावर एसडीओपी को जुआं सट्टा व अवैध गतिविधि बंद करने हेतु पत्र लिखा गया। पत्र में बताया कि बदनावर व कानवन थाना अंर्न्तगत कई गांव में जुआ व सट्टा चल रहा है। जुंआ सट्टा की आढ में अफीम, गांजा व स्मेक का कारोबार भी बाहर से आने वाले लोग गलत गतिविधि करते है। कई जगह नामजद जुआ चलने की षिकायत करने के बावजुद पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करना संदेहास्पद है। चार दिन में जुंआ, सट्टा बंद नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। बदनावर नगर एवं आसपास होटलों में भी जुआ सट्टा चल रहा है। तथा आसपास गांव में सट्टा जुआं चलता है। परितोषसिंह राठौर ने शोषल मीडिया पर जुआ खेलते हुए लोगों का लाइव विडिया भी वायरल किया गया। जिसके बाद एक दो स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी किंतु कोई हाथ नहीं लगा।