Sun. Jul 7th, 2024

4 जून को धार मे ऐसा रहेगा ट्रैफ़िक

धार/ डेस्क

4 तारीख को धार के पॉलीटेक्निक कॉलेज में लोकसभा चुनाव के मतों की गणना की जाएगी! इस दौरान धार के यातायात को लेकर जनसंपर्क विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें बताया गया है कि कौन सा रूट कहां तक है तथा किस मार्ग का यातायात किस मार्ग पर डायवर्ट किया गया है ! यदि आप 4 तारीख को धार जा रहे हैं तो इस मेंप अनुसार पहुंचे! सुविधा रहेगी.!

पालिटेक्निक परिसर में समस्त वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा। अतिरिक्त क्षैत्रीय परिवहन अधिकारी , धार द्वारा जारी विशेष पासधारी वाहनों को एवं आकस्मिक सेवा से संबंधित वाहनो को प्रवेश दिया जा सकेगा। ऐसे वाहनों की पार्किंग पालिटेक्निक परिसर के अंदर स्थित होस्टल के पास रहेगी।

पालिटेक्निक परिसर के अंदर स्ट्रांग रुम भवन से 100 मी. की दुरी तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।

मतगणना व्यवस्था ड्यूटी में लगे शासकीय/अर्द्धशासकीय वाहनों कि पार्किंग पालिटेक्निक परिसर गेट न. 02 के नजदीक ड्राप पाईंट गेट न. 01 के सामने वाले स्थान पर रहेगी।

अशासकीय अथवा निजी वाहनो कि पार्किंग हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित पानी की टंकी के पास निर्धारित कि गई है।

    मतगणना स्थल हेतु पहुच मार्ग

    1. पासधारी /अकास्मिक वाहनों हेतु=>
      इंदौर नाका=>बृह्माकुंडी तिराहा=>नहर पुलिया=>पालिटेक्निक परिसर गेट न. 01 से प्रवेश=>पालिटेक्निक परिसर होस्टल के पास पार्किंग
    2. सामान्य अथवा अन्य वाहनो हेतु=>
      इंदौर नाका=>पी.जी. कालेज=>ग्राउण्ड गेट=>हाउसिंग बोर्ड कालोनी=>पानी कि टंकी के पास पार्किंग

    डायवर्जन पाईन्ट

    1. भारी वाहनों हेतु- जैतपुरा, श्याम ढाबा, रतलाम नाका एवं छत्री तिराहा।
    2. अन्य- इन्दौर नाका एवं ब्रह्माकुण्डी तिराहा ।

    Related Post