Tue. Dec 24th, 2024

राजनीति का मास्टरमाइंड खिलाड़ी — co खुद के आका को बदनाम कर गया

क्या यात्री प्रतिक्षालय पर लगे विधायक के फोटो पर रंग पोतने का ठेका जनपद पंचायत सीइओ ने दिया ?

विधायक शेखावत की छवि खराब करने हेेतु विरोधियों ने की घटिया हरकत, राजनिती गमार्यी

रंग पोतने की साजिश में सीइओ राजेंद्र सिह परिहार का नाम आने पर मामला गर्माया

विधायकजी द्वारा किया जा रहा विकास विरोधियों को रास नहीं आया- विधायक प्रतिनिधी महेेश पाटीदार

जनपद सीइओं से पत्र लिख आदेश की काफी बुलवायी- थाना प्रभारी अमित कुशवाह

विधायक के फोटो पर रंग पोतनेे पर चार युवकों को पुलिस ने रंगे हाथ पकडा

बदनावर/ महेश पाटीदार

विधायक निधि से बनाए गये यात्री प्रतिक्षालय पर लगे कांग्रेस विधायक भंवरसिंह शेखावत के फोटो पर रंग पोतने पर क्षेत्र की राजनिति गर्मा गई। बदनावर पुलिस ने विधायक के फोटो पर रंग पोतने वाले 4 लोगों को पकड कर थाने लाया गया। पकडे गये युवक नेे रंग पोतने के लिए जनपद पंचायत सीइओ का नाम बताने पर प्रशासनिक अमले में हडकंप मच गयी। मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुॅचे, और एफआयआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी से मुलाकात की। विधायक का विरोध करने के मामले में सीइओ राजेन्द्रसिंह परिहार का नाम सामने आने पर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक दिन भर चलती रहा, किंतु शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी। इस संबंध में थाना प्रभारी ने जनपद सीइओ को पत्र लिखकर रंग पोतने संबंधी आदेश की प्रति बुलवायी गई है।

विधायक भंवरसिंह शेखावत के हाथों क्षेत्र का विकास हो रहा है। किंतु कुछ लोगों को विकास रास नहीं आया। और विधायक शेखावत के बढते ग्राफ को रोकने के लिए विरोधी लोग गंदी राजनीति पर उतर आए है। विधायक निधि से बडी चौपाटी बदनावर पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए यात्री प्रतिक्षालय पर कुछ लोगोें द्वारा रंग पोतने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी तत्काल पहुॅची और 4 युवकों को रंग पोतते रंगे हाथ पकड कर थाने लाया गया। जिसमें सकतली निवासी दिलीप भुरिया एवं 3 युवक राजगढ के निवासी बताए गये।

रंग पोतते पकडे गए युवक से पुछने पर दिलीप भुरिया नि सकतली का कहना है कि उसने यात्री प्रतिक्षालय पर भाजपा का रंग पोतने का ठेका लिया है। इसके लिए सीइओ जनपद पंचायत बदनावर ने आर्डर दिया है। इस आर्डर की काफी एसडीओपी कार्यालय बदनावर में देकर प्राप्ति ली है। एवं एक प्रति मंत्रीजी के कर्मचारी महेन्द्र गोयल को भी दी है। महेन्द्र गोयल आर्डर की कापी लेकर आ रहा है। तीन अन्य साथियों को राजगढ से मजदूरी पर बुलाया था।

रंग पोतनी की साजिश में सीइओ का नाम आने पर मामला गर्माया-
रंग पोतने की साजिश मंे जनपद पंचायत सीइओ राजेन्द्रसिंह परिहार का नाम सामने आने पर मामला गर्मा गया। मौके पर विधायक शेखावत सर्मथक कांग्रेसियां ने सीइओ के विरुध मामला दर्ज करने हेतु थाना प्रभारी से चर्चा की गई। रंग पोतने में सीइओ का नाम सामने आने पर प्रतीत होता है कि यह अधिकारी विकास के प्रति विरोधाभासी दृश्टिकोण रखतेे है। और पर्दे के पिछेे इस प्रकार की साजिश के माध्यम से विधायक शेखावत की छवि खराब करने का प्रयास किया गया।

प्रसानिक अमले में दिन भर गहमा गहमी का माहोल रहा-
विधायक शेखावत के फोटो पर रंग पोतने को लेकर दो बार आवेदन पुसिल थाने में दिया गया। छोकला, सेमलिया, कलोेरा एवं भेसोला चौपाटी पर विधायक के फोटो पर रंग पोतने का गंदा काम किया गया था। किंतु जैसे ही पकडे गये युवक से सीइओ का नाम सामने आने पर मामले ने तुल पकडा। इसको लेकर दिन भर प्रशासनिक अमले में बैठकों का दौर चला। किंतु शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी।

बाबूजी की छवि खराब करने के लिए घटिया हरकत की गईं_ विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार

विधायक मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार का कहना है कि विधायक श्ेाखावत द्वारा क्षेत्र मे विकास हेतु प्रयास जारी है। विधायकजी द्वारा किया जा रहा विकास विरोधियों को रास नहीं आया है। बाबूजी की छवि खराब करने के लिए घटिया हरकत की गईं। पकडे गये आरोेपियो से गहन पुछताछ कर पर्दे के पिछे काम करने वाले व्यक्ति का नाम सामने लाया जाए। ओर बाबूजी की छवि खराब करने वाले लोगों के विरुध कडी कार्यवाही की जाए जिससे भविश्य में इस प्रकार की गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके।

टी आई ने पत्र लिख कर जनपद सीइओं से आदेश की काफी बुलवायी
थाना प्रभारी बदनावर अमित कुशवाह ने चर्चा में बताया कि इस संबंध में जनपद पंचायत सीइओं को पत्र जारी किया गया है कि रंग पोतने पर रंग हाथ पकडे गए दिलीप कैलाश भुरिया ने मौखिक बताया कि यात्री प्रतिक्षालय पर रंग पोतने के लिए जनपद पंचायत सीइओ ने आदेष दिया है। आपके द्वारा जारी किए गये आदेश की प्रतिलिपी बदनावर थाने पर उपलब्ध करायी जाए। आदेष की प्रतिलिपी मिलने पर संबंधीत के विरुध कार्यवाही की जाएगी

Related Post