बदनावर। पास के ग्राम भुवानीखेड़ा में खेत पर बने कुएं में नीलगाय गिर गई। जिसे बाद में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल दिया। नीलगाय गांव के नंदू आदिवासी के खेत के कुएं में गिरी थी। पता चलने पर नंदू ने गांव के सरपंच प्रतिनिधि भरत मुनिया को खबर की तो उन्होंने वन विभाग को अवगत कराया। तब टीम ने मौके पर जाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल दिया। बाहर आते ही वह दौड़ लगाकर जंगल में चली गई। इस कच्चे कुएं पर करीब 2 फीट की मुंडेर भी बनी है किंतु खेत के निचले हिस्से में स्थित होने से दौड़ते हुए नीलगाय अचानक गिर गई। हालांकि यह पता नहीं चला कि वह रात में गिरी थी या दिन में। इस घटना से घबराए आदिवासी परिवार ने राहत की सांस ली।