Sun. Oct 6th, 2024

रक्तदान कर एनिमिक गर्भवती माताओ को एनिमिया से बचाना है

लायंस क्लब तिरला के सानिध्य मे रक्तदान शिविर संपन्न

तिरला/ लायंस क्लब तिरला एक्टिव व लायंस क्लब तिरला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला के संयुक्त तत्वाधान मे दिनांक 20 सितम्बर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला मे एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
शिविर का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल
विशेष अतिथि,वी डी जी 2 लायन जयप्रकाश त्रिपाठी जी डिस्ट्रिक्ट सचिव लायन केजार हुसैन बोहरा, डिस्ट्रिकट कोषाध्यक्ष लायन संतोष चुनोदिया,लायन अनिल धारीवाल जावरा,रीजन चेयरपर्सन लायन प्रणय तिवारी लायन चैतन्य त्रिपाठी लायंस
शिविर में जिला रक्तकोष धार से आयी टीम द्वारा शिविर में कुल 36 रक्त यूनिट का दान प्राप्त किया । रक्तदाता को फल् एवं फ्रूटी तथा प्रमाणपत्र का वितरण किया गया
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल जी द्वारा बताया गया की रक्तदान शिविर् के आयोजन का मुख्य उद्देश्य एनिमिक गर्भवती माताओ को एनिमिया से बचाना है
शिविर के सफल संचालन् में बी एम ओ डॉक्टर एम एम उपासनी, श्री लक्ष्मण शिवले,डॉक्टर पामीला जेम्स श्री कमल रावल, श्री आशीष शर्मा , श्री राहुल मुवेल, श्री नवल सिंह जमरा,
लायंस क्लब ऑफ तिरला से भेरूलाल पाटीदार,लायन मोतीलाल पाटीदार,रघुनाथ मुकाती लायन प्रदीप पाटीदार, नंदकिशोर पाटीदार,दयाराम पाटीदार, प्रकाश पाटीदार सतीश पाटीदार,मनोहर पाटीदार त्रिलोकचंद पटेल आदि सदस्यों का सहयोग रहा,

लायन भेरूलाल पाटीदार द्वारा आए हुए अतिथि एवं उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ व सभी का आभार व्यक्त किया गया

Related Post