Wed. Dec 25th, 2024

क्यों मांगना पड़ी माफी नगर मंडल अध्यक्ष को भाजपा कार्यकर्ताओं से– करे कोन, भरे कोन

बदनावर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रीतेश् सिह पवार द्वारा सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से मंगलवार को आयोजित बागेड़ी डैम पर पहुंचने की अपील की गई थी ! किंतु भाजपा के धार जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी को अतिथि नहीं बनाए जाने से प्रितेश् सिंह पवार के आत्म सम्मान को ठेस पहुंची ! उन्होंने तत्काल सभी कार्यकर्ताओं से माफी मांगते हुए गलत सूचना देने की बात स्वीकार की !

पिछले चार माह में या दूसरी बार ऐसा हुआ है कि नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी का मंचीय फ्लेक्स से फोटो व् निमंत्रण कार्ड से नाम गायब है विधानसभा चुनाव मे हार! के बाद से ही भाजपा मे दावपेच का खेल जारी है.!

Related Post