Wed. Dec 25th, 2024

बड़ी चौपाटी के बड़े गणराजा__ महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुऐ शमिल

केसरी के लाल कीजो छोटा सा एक काम ======

बड़ी चौपाटी के बड़े गणराज की महा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुऐ शमिल

बदनावर न्यूज़/ चीफ एडिटर

, महेश पाटीदार

10 दिवसी गणेश उत्सव नगर एवम आसपास क्षेत्र में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। बड़ी चौपाटी के बड़े राजा गणेशजी की महाआरती हर्षोल्लास के साथ हुई। महाआरती में नप पूर्व अध्यक्ष अभिषेक मोदी, विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार, देवपालसिंह जादव, जयदीप सिंह पवार, जिमि बना एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश होती, बीएल पाटीदार, ग्राम पंचायत खेड़ा सरपंच योगेश मुकाती एवं भाजपा नेता जितेंद्र जाट और नाना जाट,विनोद शर्मा, राकेश राठौर गणपत लाल डोडिया सुनील राठौड़, किशोर राठौड़ ने की गई ।
आरती के पश्चात संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें देर रात तक श्रोताओं ने भजनों के प्रस्तुति का आनंद उठाया। केसरी के लाल कीजो छोटा सा एक काम एवं देवा हो देवा महादेवा सहित गणेश जी के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। भजन प्रस्तुति के दौरान कई श्रद्धालुओं के पांव थिरक उठे।
उल्लेखनीय है कि बदनावर चैतन्य वीर हनुमान मंदिर के समीप बड़ी चौपाटी पर बदनावर के बड़े राजा गणेशजी की महाआरती में रोजाना सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हों महाप्रसादी का लाभ उठाते हैं।
आयोजन को लेकर कई कार्यकर्ता कड़ी मेहनत से कार्यक्रम में लगे हैं। प्रतिदिन रात्री में यहां महाआरती का आयोजन किया जाता है ।

Related Post