Wed. Dec 25th, 2024

गौ रक्षक तेजाजी दशमी पर पहलवानों ने करतब दिखाते हुए चड़ाये निशान

गौ रक्षक तेजाजी महाराज की दशमी धूमधाम से मनाई गई

बदनावर। क्षेत्र में तेजा दशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में नाग मंदिर एवं तेजाजी मंदिरों में दिन भर दशनार्थियो का तांता सा लगा रहा ।पुलिस थाने के सामने तालाब के पाल पर , खेड़ा में तेजाजी जी मंदिर नागचोत्रा एवं तेजाजी मंदिर निचलावास में दिनभर दर्शन श्रद्धालुओं द्वारा तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना कर सुखमय जीवन का आशीर्वाद लिया। दोपहर बाद ढोल धमाके के साथ मिन्नत धारी श्रद्धालुओ द्वारा निशान चढ़ाए गए। चढ़ाए गए निशान की सजावट की गई थी। निशान निकालने के दौरान तेजाजी महाराज के जयकारे लगाए गए। तेजाजी मंदिर नाकचोत्रा खेड़ा पर जहरीले जानवर ने काटने पर बांधी गई तांतीया आम लोगों की काटी गई । ग्राम संदला में मेला आयोजित किया गया। वहीं अन्य क्षेत्र में अखाड़े के साथ तेजाजी महाराज की झांकी अभी निकल गई।

Related Post