नशे के कारोबार को प्रतिबंधित करने हेतु विधायक शेखावत में गृहमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक को लिखा पत्र
बदनावर । विधायक भंवरसिंह शेखावत ने विधानसभा क्षेत्र एवं प्रदेश में बढ़ रहे अवैध नशा व्यवसाय को प्रतिबंधित करने हेतु प्रदेश के गृहमंत्री एव पुलिस महानिदेशक भोपाल को पत्र भेज कर नशा व्यवसाय को प्रतिबंधित करने एवम बेचने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जावे
विधायक मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने बताया कि बदनावर विधानसभा क्षेत्र एवं प्रदेश में अवैध रूप से नशे का कारोबार करने से कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं ।साथ ही कई युवाओं ने असामयिक दम तोड़ दिया है । नशा व्यवसाय प्रतिबंधित करने हेतु बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत द्वारा मध्य प्रदेश सरकार में गृहमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक भोपाल को पत्र जारी किया गया है । जिसमें उल्लेख किया गया है कि युवा पीढ़ी के भविष्य को दृष्टिगत एवं नशे के कारण बर्बाद हो रहे युवा एवं परिवार के संबंध में स्वयं के द्वारा विधानसभा कसत्र जुलाई 2024 में प्रश्न के माध्यम से शासन को अवगत कराया गया था। ज्ञात हो कि नशा एक ऐसी बुराई है जो संपूर्ण परिवार को नष्ट कर देता है नशे का आदि व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन रहा है। नशे के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले कल का पब्लिक हो रहा है जो की एक गंभीर चिंता का विषय है इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए बदनावर के साथ ही प्रदेश स्तर पर गांजा, भांग, चरस, ईस्मेक, कोकीन ,ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक पदार्थों के अवैध व्यवसाय को तत्काल प्रतिबंधित करने हेतु कठोर कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया गया है । नशा व्यवसाय को प्रतिबंधित कर बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी एवं परिवार को बचाया जा सके।
उल्लेखनीय की बदनावर नगर में अवैध रूप से नशे का कारोबार काफी मात्रा में बढ़ गया है । नशे के कारोबारी लोग पहले युवाओं को इसके सेवन के लिए अपने चंगुल में फसाते हैं और बाद में फिर उनका आर्थिक शोषण किया जाता है। बदनावर नगर के डोलची रोड, एकवीरा रोड, इंद्रा गार्डन, नागेश्वर , कलाभाटा सहित कई क्षेत्रों में नशे की पुड़िया जोर-शोर से बेची जाती है। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय लोगों एवं गणमान्य नागरिकों को भी सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से आगे आना चाहिए। युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए दीमक की तरह चाट रहे नशे से बदनावर को मुक्त करने के लिए सभी को मिलकर एक साथ कदम बढ़ाने की आवश्यकता है। जहरीले पाउडर को पूर्ण रूप प्रतिबंध करने हेतु क्षेत्र की जनता को संकल्प लेने की आवश्यकता है।