गणेशजी की आरती हर्षोल्लास से की गई
बदनावर । क्षेत्र में 10 दिवसिय गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। ग्राम बखतगढ़ में पाटीदार समाज धर्मशाला में विराजित श्री गणेशजी की आरती स्वतंत्र प्रेस क्लब सदस्य एवं संस्था सृजन के सदस्यों द्वारा की गई । आरती के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिंह चौहान द्वारा श्री गणेशजी की पूजा अर्चना की गई। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार, संस्था सृजन अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान, सचित बाहेती एवं अनोखीलाल पाटीदार शेरा ने गजानंद महाराज की आरती की गई।इस दौरान पूर्व सदस्य मंडी समिति रामेश्वर पाटीदार , समाज अध्यक्ष गोवर्धनलाल चौधरी, धर्मराज पाटीदार एवं पाटीदार समाज संगठन बखतगढ़ के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ता मौजूद थे। महा आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।