Sun. Oct 6th, 2024

सोयाबीन का भाव 6 हजार रु प्रति क्विंटल मिले, शोशल मीडिया पर माहोल बनाया

सोयाबीन का भाव 6 हजार रु प्रति क्विंटल मिले, ज्ञापन सौंपा

किसानों ने शोशल मीडिया पर सोयाबीन भाव को लेकर माहोल बनाया

बदनावर। सोयाबीन के भाव प्रति क्विंटल 6 हजार रु से अधिक करने को लेकर किसानों द्वारा शोशल मीडिया पर माहोल गर्माया है। चारों से सोयाबीन का दाम बढाने को लेकर आवाज उठायी जाने लगी है। शासन का ध्यान आर्कशण करने हेतु हजारों लोगों ने शोशल मीडिया पर डीपी लगायी गई है। इसी तारतम्य में ग्राम काछीबडोदा के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सहायक सचिव को सौंप कर सोयाबीन के दाम बढाने हेतु निवदेन किया है।

ग्रामीणों द्वारा सोंपे ज्ञापन में बताया कि सोयाबीन की फसल तैयार हो गयी है। किंतु मंडी में सोयाबीन प्रति क्विंटल 4 हजार रु से भी कम पर बिक्री होती हैं। जिससे लागत मुल्य भी नही निकल पाता है। वही सोयाबीन फसल की लागत में कॉफी बढोतरी होने से किसानों को नुकसानी होती है। ग्राम पंचायत काछीबडोदा के किसानों का अनुरोध है कि सोयाबीन का भाव 6 हजार रु प्रति क्विंटल तय किया जाए। इस दौरान उपसरपंच अल्लानुर पटेल ,शाकिर पटेल, अरुण मेहता, सुनील जाट, नीरंजन योगी, नारायण घाटी, आजाद पटेल, अकबर पटेल, मुबारिक पटेल, आरिफ पटेल, अर्जुन माली, राजेन्द्रसिंह, रामकिशन, रतनलाल ,दिनेश, गोपाल, सांवलीया ,राहुल सहीत कई किसान मौजूद थे।

Related Post