Tue. Dec 24th, 2024

पाम एवम सोयाबिन तेल आयात पर लगे पूर्णतः प्रतिबंध- किसान संघ

पाम एवम सोयाबिन तेल आयात पर लगे पूर्णतः प्रतिबंध-, किसान संघ

बदनावर। भारतीय किसान संघ शाखा बदनावर द्वारा पाम तेल एवं सोयाबीन तेल के आयात को पूर्णत प्रतिबंधित करने को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में बताया कि सोयाबीन फसल के भाव पिछले 10 वर्षों के पूर्व भाव पर 4000 पर प्रति क्विंटल पहुंच चुके हैं । पिछले 10 वर्षों में डीजल, कीटनाशक दवाई ,मजदूरी ,ट्रैक्टर भाड़ा सभी डबल हो चुके हैं ।इस हिसाब से सोयाबीन का भाव किसानों को ₹8000 प्रति क्विंटल मिलना चाहिए ।कृषि मंत्री शिवराज सिंहजी चौहान आप खुद एक किसान हैं आप बताएं 10 वर्षों के पूर्व के रेट में कौन सी वस्तु मिल रही है ।सरकार ने ट्रैक्टर, कृषि यंत्र, कीटनाशक दवाई, खेती में उपयोग की जाने वाली मशीन सभी सामान पर जीएसटी लगा रखा है ।और आपको फसल 10 वर्ष के पूर्व के भाव में चाहिए। सरकार से निवेदन है कि पाम तेल एवं सोयाबीन तेल आयात को भारत में पूर्णतः बंद कर देना चाहिए। सोयाबीन डीयोसी का ज्यादा से ज्यादा ज्यादा निर्यात किया जाए । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है है और सोयाबीन ₹3800 प्रति क्विंटल बिक रही है। इस मन से किसान को प्रति क्विंटल ₹1000 के नुकसानी हो रही है । सरकार जिस फसल की सरकारी खरीद नहीं कर सकती उस फसल का समर्थन मूल्य तय करने का अधिकार आपको है । तो सोयाबीन की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाए । साथ ही बदनावर क्षेत्र में घोड़ारोज की संख्या में बहुत वृद्धि हो चुकी है ।फसलों में काफी नुकसान होता है । ₹4000 प्रति क्विटल भाव से फसल बेचने में किस को घटा ही घाटा होता है। अतः मध्य प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि सोयाबीन की उपज शासकीयखरीदी केदो पर ₹8000 प्रति क्विंटल में खरीदी की जाए। ज्ञापन देने के दौरान अध्य्क्ष कालू सिंह राठौर, मंत्री रंजीत, जिला प्रचारक मनोहर कामदार, लाखन सिंह, कुलदीप, विजय सिंह, श्रीराम, भरतलाल, शंभूसिंह ,दिलीप सिंह ,दरबार सिंह, मदन सिंह, पंकज पवार, अरुण सिंह, विशाल सिंह, अमृतलाल तारोदिया, काशीराम चौधरी, महेंद्र जायसवाल, राजेंद्रसिंह, मदन सिंह, बजेसिंह ,चतरसिंह डोडिया ,अंतरसिंह, समंदरसिंह, शिवराजसिंह सहित कई किसान मौजूद थे।

Related Post