Mon. Dec 23rd, 2024

केबिनेट मंत्री पहुची बदनावर, मटकी का किया पूजन, कार्य क्रम का आयोजन किया दादू ने

श्री गणेश युवा शक्ति द्वारा मटकी  फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 

आयोजन में केंद्रीय मंत्री सावित्री जी ठाकुर भी पहुंची

बदनावर! श्री कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मे श्री गणेश युवा शक्ति द्वारा आयोजित मटकी फोड़ आयोजन मे पधारे अतिथि धार सांसद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री सावित्री जी ठाकुर द्वारा मटकी की पूजा अर्चना कर कार्यकम की सुरुवात की आधी मटकी फोड़ के विजेता रूद्र जी पाटीदार को जय जी सूर्या द्वारा 5100 रु का पुरुष्कार दिया गया 21 फिट उची मटकी फोडने के लिए लगभग 10 टीम ने प्रतियोगिता मे भाग ले कर प्रयास किया जिसमे युवा ग्रुप गणेश वडली को कन्हया बनने का सौभाग्य मिला मनोज जी सोमानी द्वारा युवा ग्रुप को 21000 रु का पुरुष्कार दिया गया आयोजन का यह द्वितीय वर्ष था आयोजक निशांत सिंह भाटी ने आयोजन मे पधारे सभी भक्तजन मित्रगण एवं मातृ शक्ति एवं सभी अतिथियों का ह्रदय से धन्यवाद दिया  सभी युवा शक्ति के मित्रो के प्रयासो से सफल आयोजन किया गया ! आभार निशांत सिंह भाटी ( दादू ) ने माना

Related Post