कांग्रेस में आपरेशन शुरू
चीफ/डेस्क
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया। सुपड़ा साफ होने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस में पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई बनाने की कवायद शुरू हो गई है । इस तारतमय में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष और इकाइयों को भंग कर दिया गया है।
जो काम करेगा उसे दोबारा मौका मिलेगा=सिंह
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कहा कि जो काम नहीं करेगा, उसके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। जिन विधानसभा अध्यक्षों ने काम किया उन्हें दोबारा से मौका दिय जाएगा। 10 जून को पार्टी ने यूथ कांग्रेस की बड़ी बैठक भोपाल में बुलाई है यह मीटिंग भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा समेत प्रदेश के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में पदाधिकारीयों को लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए कार्य के पूरे ब्यौरे और रिपोर्ट के साथ बुलाया गया है। सभी पदाधिकारी को बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए सख्त हिदायत दी गई है।