शनि जयंती मनाई
बदनावर। आज सुबह यहां नागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित शनि मंदिर में श्रद्धालुओं ने उत्साह से शनि जयंती मनाई। इस अवसर पर सूर्यपुत्र शनिदेव का तेल से अभिषेक कर श्रृंगार किया गया। 108 दीपक से आरती की। प्रसादी बांटी गई। दिनभर श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया। मंदिर का आज स्थापना दिवस भी है।
दूसरे की जगह मकान बनाने से रोका तो मारपीट की
बदनावर। गांव खरडिया में फरियादी की जगह पर जबरन मकान बनाने से रोकने पर आरोपीगण ने उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने नंदू पिता भग्गा भील की रिपोर्ट पर नंदू पिता लालू भील तथा उसके लड़के चुन्नीलाल और सत्तू के खिलाफ केस दर्ज किया। रिपोर्ट में बताया कि मेरे घर के सामने नंदू का मकान है और उसके पास मेरी जगह है। जहां वह मकान बना रहा है। मैंने पूछा कि मेरी जगह पर मकान क्यों बना रहा है तो बोला कि मेरे बाप दादा की जगह है। मकान बनाऊंगा और गाली बकते हुए लट्ठ से मारपीट की। लोगों ने बीच बचाव किया। बाद में अस्पताल में इलाज कराने के बाद रिपोर्ट लिखाई।
इलाज के पैसे मांगते हुए मारा
बदनावर। ग्राम तिलगारा में फरियादी से आरोपीगण ने इलाज के रुपए मांगे। मना करने पर लट्ठ से मारपीट कर चोट पहुंचाई।फरियादी बद्रीलाल पिता नानालाल पाटीदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने दीपक पिता श्यामलाल भी, जितेंद्र पिता कैलाश और धन्नालाल पिता कैलाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। बद्रीलाल ने बताया कि रात में मैं खाना खाकर सो गया था। तभी अचानक दरवाजा खटखटाया तो मैंने बाहर आकर देखा कि आरोपीगण खड़े थे। दीपक बोला कि तू मेरे इलाज के रुपए क्यों नहीं देता है। मैंने कहा कि इलाज करवा दिया है। अब किस बात के रुपए दूं। इस पर आरोपी ने लट्ठ से मारपीट कर चोट पहुंचाई। दीपक ने फालिया मारा किंतु वह नहीं लगा। तीनों बोले कि रुपए नहीं दिए तो जान से खत्म कर देंगे और झूठे केस में फंसा देंगे।
विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण किया गया
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई श्री अम्बिका आदर्श महाविद्यालय बदनावर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ में सीईओ श्री गुरप्रीत सिंह सलूजा,श्री अम्बिका आदर्श महाविद्यालय प्राचार्य श्री रविन्द्र कुमार शर्मा,सरदार पटेल विद्यापीट प्राचार्य श्री लाखन सिंह चावड़ा, श्री अम्बिका आदर्श विद्यालय प्राचार्य श्री कमलेश बेरागी द्वारा पर्यावरण जागरूकता के लिए समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों एवं विद्यार्थीयो को प्रेरित किया गया एवम पर्यावरण के प्रति पोधो एवं जल संरक्षण के महत्व को समझाया गया कार्यक्रम का संचालन सम्मानीय श्री सुजीत जी धोडपकर सर द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का सम्मान वनस्पति शास्त्र की प्रो,श्रीमति पूर्णिमा शर्मा एवं प्रो.चेतन बैरागी द्वारा रासेयो बेच लगाकर किया गया महाविद्यालय प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार शर्मा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की रूपरेखा को विस्तार से रासेयो स्वयं सेवको को समझाया गया तत् पश्चात् विश्व पर्यावरण दिवस एवं जल संरक्षण पखवाड़ा दिवस पर गतिविधियों की विस्तार से जानकारी रासेयो कार्यक्रम अधीकारी गणेश भावसार के द्वारा प्रदान की गई महाविद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित था अंत मे आभार प्रो,श्री अर्जुन नरवाल, प्रो,मुकेश आर्य ने माना समस्त जानकारी प्रो, धीरज सोनी द्वारा प्रदान की गई l