Tue. Dec 24th, 2024

 अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी का कमल फिर खिला

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना में राज्य में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बननी तय हो चुकी है। बीजेपी 60 सदस्यीय विधानसभा की 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी। इसके अलावा अब तक घोषित 20 सीटों के परिणामों में 17 उसके खाते में आ चुकी है। इस प्रकार वह 27 सीटों पर विजय हासिल कर चुकी है जबकि रुझानों में 19 अन्य सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। लुमला, चयांगताजो, सेप्पा (ईस्ट), पालिन, कोलोरियांग, दापोरिजो, रागा, दुमपोरिजो, अलांग (वेस्ट), दाम्बुक, तेजू, चांगलॉन्ग (साउथ), चांगलॉन्ग (नॉर्थ), नामसांग, खोंसा (वेस्ट), बोर्दुरिया-बोगापानी और पोंगचाऊ-वक्का सीटों पर उसके उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया है। इसके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) दो सीट जीत चुकी है और तीन पर आगे है। पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने एक सीट जीती है और एक पर उसका उम्मीदवार आगे है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तीन सीटों पर आगे है। खोंसा ईस्ट सीट निर्दलीय वांग्लाम सविन ने जीत ली है जबकि एक और सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है। विपक्षी कांग्रेस ने 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन अब तक की गिनती में वह कहीं भी जीतती नहीं दिख रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *